YouTube subscriber hide kaise karen ?
YouTube subscriber hide kaise karen ?
हेलो दोस्तों, आज हमें इस आर्टिकल में जाना जाने कैसे आप यूट्यूब ( Youtube) पर सब्सक्राइबर को हाइड ( Subscriber hide) कर सकते हैं।आजकल यूट्यूब और यूट्यूब के बारे में कौन नहीं जानता है दुनिया में जितने भी लोगों के पास स्मार्टफोन ( Smartphone) होता है और कोई यूट्यूब का इस्तेमाल करता है कुछ लोग स्टडी ( Study) और न्यूज़ ( News) के लिए यूज करते हैं तो कुछ लोग मौज मस्ती के लिए या नहीं मूवी ( Movie) देखना म्यूजिक (lostening music) सुनना।
यूट्यूब एक बहुत ही पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म ( Video sharing platform) है जहां पर आप अपने द्वारा बनाए गए वीडियो को पब्लिश ( Publish) कर सकते हैं यूट्यूब पर हर सेकंड कोई ना कोई वीडियो अपलोड ( Video upload) किया जाता है।
अगर किसी को किसी चीज के बारे में जानना होता है तो हर कोई गूगल (google) और उसके बाद यूट्यूब पर सर्च ( Search) करता है। पहले गूगल पर पड़ता है अगर गूगल से समझना आता है तो वीडियो के द्वारा यूट्यूब पर जानकारी इकट्ठा ( Collect) करता है।
पर आप एक युटुब पर है तो आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते होंगे अगर आप एक नए यूट्यूब पर है तो आपका सब्सक्राइबर ( Subscriber) कम रहता है तो ऐसे में कोई भी यूजर आपके चैनल पर अट्रैक्ट ( Attract) नहीं होता हैं और आपके चैनल को सब्सक्राइब भी नहीं करता है। क्यों ना आप अपने सब्सक्राइबर को हाइड ( Subscriber hide) कर दे ताकि किसी यूजर ( user) को ना देखें और वह आपके चैनल को आसानी से सब्सक्राइब कर दे।
यूट्यूब के सब्सक्राइबर को हाइड ( Subscriber hide) क्यों करें ?
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं यूट्यूब पर बहुत सारे चैनल है और हर कोई यूट्यूब पर बनना चाहता है हर कोई चाहता है कि उसके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज ( Views) हो क्योंकि जब ज्यादा से ज्यादा व्यूज होगा तब यूजर आपके चैनल ( Channel) को सब्सक्राइब करेंगे।
ऐसे में अगर कोई आपके चैनल पर विजिट ( Visit) करता है और देखता है आपने सब्सक्राइबर बहुत कम ( Less Subscriber) है तो आपके वीडियोस ( Video’s) को नहीं देखता है। अगर आपका चैनल नया ( New channel) है तो ऐसे केस में सब्सक्राइबर काउंट को आप हाइड कर दें क्योंकि उस समय आपके चैनल पर कम वीडियोस और कम सब्सक्राइबर होंगे।
ऐसे में लोग समझते हैं कि आप इतने यूट्यूब पर है आपको कुछ नहीं आता होगा तो वह भी आपके वीडियोस को ना देखते हैं और ना ही सब्सक्राइब करते हैं ऐसे में आप अपने सब्सक्राइब अकाउंट को हाइड कर सकते हैं ताकि कोई यह न देखें कि आपका कितना सब्सक्राइबर है।
यूट्यूब सब्सक्राइबर हाइड कैसे करें।
आपने बहुत सारे यूट्यूब चैनल dekhe होंगे जिसका सब्सक्राइबर सो (show) नहीं होता है क्योंकि उस चैनल के ऑनर ( Owner) नहीं अपने सब्सक्राइब काउंट को बंद ( Subscriber count band kar diya) किया हुआ है तो ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल उठता होगा हम भी अपने सब्सक्राइबर काउंट को कैसे हाइड करें।तो चलिए देखते हैं कैसे आप अपने सब्सक्राइब अकाउंट को hide कर सकते हैं आप नीचे दिए गए step को फॉलो कीजिए और अपने सब्सक्राइबर काउंट को हाइड कीजिए
स्टेप 1. सबसे पहले आप किसी ब्राउज़र में अपना यूट्यूब ओपन कीजिए।
स्टेप 2. उसके बाद लेफ्ट साइड ऊपर तीन होरिजेंटल लाइन ( 3 horizontal line) पर क्लिक करके माय चैनल ( My channel) पर क्लिक करें
स्टेप 3. अब आप अपने चैनल के डैशबोर्ड ( Dashboard) पर होंगे आपके बैनर के नीचे सेटिंग के आइकन ( Setting icon) पर क्लिक करें अरे आप नीचे इमेज में देख सकते हैं
स्टेप 4. सेटिंग आइकन पर क्लिक करते हैं एक ओपन होगा चैनल सेटिंग जिसमें आप एडवांस सेटिंग (Advanced setting ) पर क्लिक करें।
इसके बाद आप नीचे स्क्रॉल ( Scroll) करके देख सकते है सब्सक्राइबर काउंट यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा अगर आप सब्सक्राइबर दिखाना चाहते हैं फर्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें अगर आप सब्सक्राइबर हाइड करना चाहते हैं तो सेकंड ऑप्शन पर क्लिक करें और सेभ ( Save) पर क्लिक करके आप अपना सब्सक्राइबर को हाइड कर सकते हैं।
अगर आप दोबारा से सब्सक्राइबर काउंट को दिखाना चाहते हैं तो आप इस Step को फॉलो ( Follow) करके सब्सक्राइबर काउंट के फर्स्ट ऑप्शन को टिक ( Tick) करके अपना सब्सक्राइबर सो (Show) कर सकते हैं
तो दोस्तों आप ऊपर दिए गए स्टेप से आप अपना सब्सक्राइबर काउंट ( Subscriber count) आसानी से हाइड कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगाओ तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें । अगर आप इस पोस्ट के रिलेटेड कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में अपना सुझाव दें।।।।
Ye bhi padhe:- Paise kamane wala apps 2020.
Gmail ka password change aur recover Karen.
Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2020 , Hindi Me
Pingback: IRCTC kya hai aur account kaise banaye ? - Create IRCTC account.
Are bhai bhot achi jaankari diye ho, bs aise hi exam me de diya kro
Bilkul denge.