Top Best Photo Editing Apps In Hindi
आज हम आपको इंटरनेट पर फोटो एडिटिंग एप्स (Photo Editing Apps) के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप फोटो एडिटिंग में इंटरेस्ट (Interest) रखते हैं तो इस आर्टिकल को अच्छे से देखें और अच्छे से अच्छे फोटो एडिटिंग एप्स का यूज (Use) करके फोटो एडिट करें और आज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) पर एडिटिंग फोटो बहुत ही ज्यादा वायरल और सराहे जाते हैं ।
अगर आप पिक एडिटिंग (Pic Editing) & फोटो एडिटिंग (Photo Editing) के लिए आप प्ले स्टोर (Play Store) से ऐप को डाउनलोड (Download) करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आप को अच्छे से पढ़ना चाहिए जिससे आपको एडिटिंग और एप्स की गहराइयों का पता चल सके।
टॉप बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्स प्ले स्टोर पर ? (Top Best Photo Editing Apps on play store)
पिक्स आर्ट (Pics Art)
पिक्सल्लब (Pixellab)
स्नैप्सीड (Snapseed)
ऑटोडेस्क स्केच बुक (Autodesk Sketchbook)
बैकग्राउंड इरेज़र (Background Eraser) ।
1. Pics Art :
पिक्स आर्ट (Pics Art) इंटरनेट पर सबसे ज्यादा यूज (Use) किया जाने वाला फोटो एडिटिंग ऐप (Photo Editing App) है जो फोटो एडिटिंग के लिए सबसे ज्यादा डाउनलोड (Download) किया जा रहा है और किया जा चुका है आज हर वह किसी के मोबाइल में पिक्स आर्ट होता है जो एडिटिंग और फोटो में इंटरेस्ट (Interest) रखते हैं और इस एप से आप फोटो एडिटिंग बैकग्राउंड इरेज़ (Background Erase) और भी अच्छे-अच्छे एडिटिंग आप इस एप से कर सकते हैं.
इस ऐप में अपना प्रोफाइल (Profile) करके सोशल मीडिया (Social Media) के तरह आप इस ऐप को यूज कर सकते हैं और आप इस ऐप में इंस्टाग्राम (Instagram) और ट्विटर (Twitter) के तरफ फॉलोअर्स (Followers) बढ़ाकर अपने पिक पर लाइक (Pics) को बढ़ा सकते हैं ।
और या ऐप फ्री (Free) और पेड (Paid) दोनों हैं आपको फ्री वाले में फिर भी बहुत कुछ एडिटिंग के लिए मिल जाता है और पेट वाले में आपको अच्छे-अच्छे फॉन्ट (Font) मिल जाते हैं।
इस ऐप का यूज से आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) के लिए फोटो एडिट कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए थंबनैल (Thumbnail) , लोगो (Logo) , बैनर (Banner) जैसी एडिटिंग कर सकते हैं आपको फ्री में यूज करने के लिए सबसे बेस्ट और एडिटिंग के लिए सबसे अच्छा एप यह माना जाता है।
- Pics Arts Download Link : CLICK HERE
2. PixelLab :
पिक्सल्लब (PixelLab) Basically आपको लोगों (Logo) और बैनर (Banner) के लिए बेस्ट (Best) माना जाता है यह अब आपके लिए फ्री (free) और पेड (Paid) है आपको फ्री में भी इस ऐप में बहुत कुछ एडिटिंग के लिए अच्छे-अच्छे Font मिल जाते हैं.
इस एप से आप बेस्ट से बेस्ट लोगो और बैनर को क्रिएट (Create) कर सकते हैं और जितने भी सोशल मीडिया पॉपुलर केरिएटर है पिक्सेल ऐप को ज्यादा से ज्यादा यूज करते हैं जिससे उनकी लोगों और बैनर अच्छी सी Design हो सके इसकी सहायता से आप फोटो को भी एडिट कर सकते हैं इससे पिच्स आर्ट के फोटो को एडिट करके मामले में कम किया जाता है|
पिक्सलेब की मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) के लिए आया फेसबुक पेज (FACEBOOK PAGE) के लिए हमने लोगों या बैनर बहुत ही आराम से और आसानी से अच्छे बना सकते हैं अगर आपको पिक्सलेब के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप ही से अच्छी से अच्छी फोटो एडिट कर सकते हैं।।
- Pixellab Download Link : CLICK HERE
3. Snapseed :
स्नैप्सीड पिक्स आर्ट की तरह बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप है इसमें आपको हर तरह की क्वालिटी फोटो एडिट (Quality Photo Edit) करने का और अच्छे से अच्छे डिजाइन (Design) करने का व्यवस्था उपलब्ध होती है स्नैप्सीड , पिक्स आर्ट के बाद दूसरा सबसे बड़ा यूज किया जाने वाला फोटो एडिटिंग ऐप है जो पूरे इंडिया में नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में पिक्स आर्ट की तरफ ये फेमस है।
स्नैप्सीड की मदद से आप इमेज कलर ग्रेडिंग (Color Griding) और भी बहुत तरह की बेहतरीन फोटो एडिट कर सकते हैं इसमें आपको ब्राइटनेस (Brightness) , कंप्रेसर और भी बहुत तरह की फीचर होते हैं जिसके इस्तेमाल से आप अच्छे से अच्छे फोटो एडिटिंग कर सकते हैं इसमें सबसे ज्यादा डीएसएलआर (DSLR) की फोटो एडिट की जाती है।।
इससे बहुत लोग कम ही Thumbnail, बैनर का यूज करते हैं इसका यूज सबसे ज्यादा फोटो एडिटिंग कलर ग्रेडिंग एक किसी नेचुरल पिक्स को एडिट करने के लिए यूज किया जाता है।
- Snapseed Download Link : CLICK HERE
4. Autodesk Sketchbook :
ऑटोडेस्क स्केच बुक (Autodesk Sketchbook) आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि यह स्केचबुक की तरह एडिटिंग करने वाला ऐप है इसमें आप एस्केज की तरह एडिटिंग अपने फोटो को कर सकते हैं जिससे अपने फोटो को नया लुक दे सकते हैं और यह बेहतरीन लुक देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसके इस्तेमाल के बाद आप स्नैप्सीड (Snapseed ) & पिक्स आर्ट (Picsart) का यूज करके अपनी फोटो एडिटिंग को एक अच्छा सुनहरा लुक दे सकते हैं जो कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए सबसे फेमसिल्बल बनाने के लिए यूज किया जाता है ऑटोडेक्स की मदद से आप अपने इमेज को अलग नया रूप दे सकते हैं जैसे कि अपने बालों को कलर ग्रेडिंग कर सकते हैं अपने फेस को स्मूथ (Smooth) बना सकते हैं।
ऑटोडेस्क स्केच बुक लगभग माना जाए तो यह फ्री होता है और इसमें Paid Version भी आता है लेकिन Paid Version कुछ ही फ्यूचर (Feature) मिलते हैं आपको Free Version में Ads भी दिखाए जाते हैं।
- Autodesk Sketchbook Download Link : CLICK HERE
5. Background Eraser :
बैकग्राउंड इरेज़र (Background Eraser) आपको तो नाम से ही पता चला क्या होगा कि इस ऐप में सबसे ज्यादा बैकग्राउंड एडिट (Background Edit) किया जाता है बेसिकली यह तो बैकग्राउंड इरिस के लिए ही बनाया गया है इसमें सबसे ज्यादा फोकस बैकग्राउंड इमेज को किया जाता है आपकी फोटो को बैकग्राउंड को काटने के लिए सबसे बेस्ट (Best) और स्मूथ (Smooth) बनाने के लिए इस ऐप (App) का यूज किया जाता है जिस फोटो का बैकग्राउंड हटाने के बाद उसे आप और कहीं ऐड करने के लिए उस बैकग्राउंड को हटाकर दूसरी जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह ऐप बेसिकली फ्री (Free) है लेकिन इसमें पेड वर्जन (Paid Version) भी आता है जिसमें ऐड फ्री (Ad Free) हो जाता है और भी कुछ नए फीचर इसमें मिल जाते हैं फिर फ्री वर्जन में Ads दिखाए जाते हैं।
अगर आप इसको पेड वर्जन लेते हैं तो यह ऐड फ्री हो जाएगा जिसमें आपको ऐड नहीं देखने की बेनिफिट्स (Benefits) मिल जाएंगे और अपने फोटो को बैकग्राउंड को आसानी से यूज कर पाएंगे इंटरनेट की दुनिया में और एडिटिंग की दुनिया में बैकग्राउंड इमेज करने के लिए सबसे बेहतरीन ऐप इसे माना जाता है।।
- Background Eraser Download Link : CLICK HERE
Top Photo Editing Apps Listed
ऊपर दिए गए सारे ऐप्स के बारे में हमने बता दिया है और यह सारे ऐप्स का यूज करके आप अपनी फोटो इमेज लोगो थंबनेल (Thumbnail) और बैनर (Banner) को एक बेहतरीन लुक (Look) की तरह एडिट कर सकते हैं आपको इन एप्स की जानकारी अच्छी खासी होने चाहिए जिसकी मदद से आप अच्छे से अच्छे फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।
आज इंडिया (India) से लेकर वर्ल्ड (World) तक जितने भी एडिटर फोटो एडिटर हैं वह सारे इन एप्स का यूज़ करते हैं जिससे उनकी फोटो एडिटिंग में चार चांद इन एप्स के वजह से लग जाते हैं और वह टॉप एडिटर में से एक हो जाते हैं जब आप तो इन एप्स का यूज जरूर करें और इसका अनुभव देखें।।
टॉप बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप(Top Best Photo Editing Apps) अगर आपको यह आर्टिकल (ARTICLE) अच्छा लगा तो नीचे कमेंट (COMMENT) करना ना भूलें और हमारे वेबसाइट (Website) पर टेक्निकल (Technical) और कमाई (Earning) के रिलेटेड (Related) और भी आर्टिकल लिखे हुए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं तब तक के लिए BYE :
- Instagram Se Paisa Kaise Kamaye ? : CLICK HERE
- Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye? : CLICK HERE