एचटीएमएल क्या है और एचटीएमएल कैसे करते हैं
HTML kya hai In Hindi : आज हम कंप्यूटर (Computer) की दुनिया का सबसे अहम और सबसे इंपोर्टेंट कोडिंग (Coding) वालों की बात करने वाले हैं जिसमें से एचटीएमएल (HTML) भी कंप्यूटर की दुनिया का कोडिंग (Coding) माना जाता है आज हम इस आर्टिकल में आपको HTML के जानकारी देने का कोशिश करेंगे और बताएंगे कि एचटीएमएल क्या होता है और इसे कैसे कर सकते हैं अगर आप HTML के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आप अच्छे से और ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे आपको एचटीएमएल की पूरी जानकारी हो सके।
आगे बढ़ने से पहले आपको तो पता ही होगा कि कंप्यूटर की दुनिया में बहुत सारे कोडिंग यानी की प्रोग्रामिंग (Programming) किए जाते हैं।
उनमें से एक एचटीएमएल (HTML) भी प्रोग्रामिंग (Programming) मान सकते हैं आप एचटीएमएल से कंप्यूटर में अच्छे खासे नॉलेज को Gain कर सकते हैं जिससे आपकी कंप्यूटर की अंदर की प्रोग्रामिंग को समझ पाए और अच्छे से कर पाए आज हम इस आर्टिकल में आपको html करने का तरीका भी बताएंगे और उसे कैसे कर सकते हैं इसके बारे में बताएंगे और एचटीएमएल कहां से कर सकते हैं यह सारी बातें आज हम इस आर्टिकल में आपको अच्छे से बताने वाले हैं।
HTML क्या है? (What is HTML?)
HTML का फुल फॉर्म हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (Hyper Text Markup Language) हैं, एचटीएमएल कोडिंग का इस्तेमाल हम कंप्यूटर में की गई भाषा में यूज करते हैं बेसिकली एचटीएमएल किसी वेबसाइट (Website) या वेब पेज (Web page) को अच्छे से डिजाइन (Design) करने के लिए बनाया गया है और आप एचटीएमएल के मदद से अपने वेबसाइट (Website) को अच्छे से कोडिंग करके आप अच्छे से डिजाइन कर सकते हैं और उसका लुक (Look) कुछ अच्छा ही बना सकते हैं C+ , C++, JAVA , CSS सारे कंप्यूटर के अन्य भाषा हैं जिनमें से आप एचटीएमएल को भी कंप्यूटर की भाषा समझ सकते हैं जिसे एचटीएमएल आराम से सीखा जा सकता है अगर आपको अच्छा व्यवस्था मिले तो आप एचटीएमएल बहुत अच्छे से सीख सकते हैं।

HTML Kya Hai Hindi Me : एचटीएमएल की खोज सबसे पहले 1980 में किया गया था एचटीएमएल के मदद से आप अपनी वेबसाइट (Website) बनाकर दुनिया के हर व्यक्ति के पास इंटरनेट (Internet) के जरिए पहुंचा सकते हैं अगर आप एचटीएमएल का कोडिंग आप जानते हैं तो आप अच्छे से अच्छे वेब डिजाइन या वेबसाइट बनाकर इंटरनेट की दुनिया में लांच कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट के जरिए आप पैसा भी कमा सकते हैं।
एचटीएमएल का यूज क्यों होता है? (Why is HTML Used?)
एचटीएमएल (HTML) का सबसे ज्यादा यूज किया वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है HTML की यूज़ करने के लिए आपको दो चीज चाहिए पहला एक एडिटर (Editor) और दूसरा आपको एक ब्राउज़र (Browser) एडिटर में आप नोटपैड (Notepad) जैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें एचटीएमएल का कोड लिखा जाता है और आपको दूसरा ब्राउज़र जैसे इंटरनेट पर बहुत सारे ब्राउज़र है जैसे कि गूगल क्रोम (Google Chrome) , मोज़िला (MOZILLA) , फायरफॉक्स (Firefox) बहुत सारे ब्राउज़र को दे सकते हैं जिसमें आप अपने इस्तेमाल कोडिंग को रन करा कर देख सकते हैं।
एचटीएमएल का इस्तेमाल करके आप बहुत सारे ग्राफिक (Graphics) , फोंट (Fonts) या कलर (Color ) या किसी फोटो (Image) को आकर्षक रूप में बना सकते हैं एचटीएमएल कोड को लिखने के बाद आप उसे डॉक्यूमेंट (Documents) के फोन में अपने सिस्टम (SYSTEM) में सेव कर सकते हैं जिससे आपको एचटीएमएल में सेव करने के लिए टैग (Tags) लगाना होगा .HTML OR .HTM जरूर लिखना होता है।
Save करने के बाद आप अपने एचटीएमएल कोडिंग को एक्सपोर्ट (Export) कर सकते हैं जैसे कि ब्राउज़र में देख सकते हैं क्या आप कस्टमर को अच्छे से हुआ है कि नहीं हुआ है और आपका भी भेज अच्छे से डिजाइन किया गया है कि नहीं किया गया।
एचटीएमएल टैग क्या है? (What is HTML Tag?)
एचटीएमएल टैग (HTML TAGS) बाकी सभी Text से अलग होता है जिसकी सहायता से आप एचटीएमएल कोडिंग को लिख सकते हैं एचटीएमएल टैग में आपकी वर्ल्ड को यूज कर सकते हैं और जिसके सहायता से हम ब्रैकेट्स (Brackets) के अंदर अच्छे से अच्छे कोडिंग कर सकते हैं और इसे वेबसाइट को एक नया रूप दे सकते हैं उससे हम इमेज टेबलेट कलर को भी अच्छे से वेबपेज में बना सकते हैं।
एचटीएमएल टैग में Header Tags ऐसे होते है।
<Head> ……
………… </Head>
इस Tag से आप कोडिंग को स्टार्टिंग से लेकर एंड तक तक लिख सकते हैं इसके अंदर आपको जो भी एचटीएमएल कोडिंग लिखना है इस Tag के अंदर आप अच्छे से लिख सकते हैं।
एचटीएमएल में टाइटल के Tags ऐसे होते हैं
<Tittle> ……
……….</Tittle>
आप इंटेक्स के बीच में अपना फर्स्ट वेब पेज (First Web Page ) के लिए टाइटल (Tittle) लिख सकते हैं आप इन डाटा के बीच में अच्छे से वेब पेज के लिए टाइटल क्रिएट (Tittle Create) कर सकते हैं।
एचटीएमएल कोडिंग कहां से सीखे? (Where to learn HTML Coding?)
इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट जो कि एचटीएमएल कोडिंग (html Coding) को पढ़ाते हैं और सिखाते हैं इनमें से बहुत सारे कोडिंग साइट आपको पेड (Paid) होंगे और बहुत सारे साइट्स फ्री (Free) होंगे नीचे दिए गए कुछ SITES से को आप देख सकते हैं और उनमें से आप चुन सकते हैं कि कौन सा बेहतर है और कौन सा खराब।
HTML क्या है और HTML कैसे करें? (What is HTML & How to Do HTML?) : अगर यह आर्टिकल (ARTICLE) अच्छा लगा तो नीचे कमेंट (COMMENT) करना ना भूलें और हमारे वेबसाइट (Website) पर टेक्निकल (Technical) और कमाई (Earning) के रिलेटेड (Related) और भी आर्टिकल लिखे हुए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं तब तक के लिए BYE:
- Instagram Se Paisa Kaise Kamaye? : CLICK HERE
- Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye? : CLICK HERE