Google Adsense क्या है और कैसे काम करता है?

Google Adsense क्या है और कैसे काम करता है?

Google Adsense क्या है और कैसे काम करता है?

आजकल हर कोई गूगल से ऑनलाइन अर्निंग(online earning) करना चाहता है इसके लिए हर कोई ब्लॉगिंग या यूट्यूब चैनल चलाते हैं  या इंटरनेट पर काम कर रहे हैं उनको  गूगल ऐडसेंस (google adsense) के बारे में पता होगा अगर जो नए चैनल या ब्लॉगिंग करते है उनके गूगल ऐडसेंस के बारे में मालूम नहीं हुआ तो आज हम इस आर्टिकल में गूगल ऐडसेंस के बारे में जाने वाले हैंं

लेेकिन यदि आप बोलोगे या यूट्यूब पर काम कर रहे हैं तो आपने जरूर सुना होगा कि पैसे कमाने के लिए ऐडसेंस अकाउंट जरूरी है। पैसा कमाने के लिए आपको मेहनत करना पड़ेगा बिना मेहनत के ना किसी को कुछ मिला है ना किसी को कुछ मिलेगा। आपको हमेशा अपने काम को सीरियस लेना होगा और अपने ब्लॉग पर टाइम स्पेंड करना होगा तो आइए ऐडसेंस के बारे में फुल डिटेल से जानते हैं।

गूगल ऐडसेंस (google adsense) क्या है?

यह तो आपको नाम से है मालूम हो गया होगा गूगल ऐडसेंस का गूगल ऐडसेंस गूगल का ही प्रोडक्ट है गूगल ऐडसेंस एडवरटाइजमेंट कंपनी है जो ब्लॉग या यूट्यूब पर ऐड के लिए पैसे देती है अब आप यह सोच रहे होंगे कि गूगल ऐडसेंस पैसे कैसे देता है गूगल ऐडसेंस को फायदा क्या है किसी कंपनी को अपने प्रोडक्ट या बिजनेस प्रमोशन कराना रहता है तो वह ऐडसेंस के जरिए उसके विज्ञापन से करते हैं उसका पैसा वह ऐडसेंस कंपनी को देते हैं जो गूगल ऐडसेंस हमारे ब्लॉग या यूट्यूब पर ऐड को लगाते हैं जिससे हमें पैसे मिलता है |

Animation क्या है और कैसे बनाएं ?

जो लोग अपना ऐड एडवर्टाइजमेंट (advertisement) करना चाहते हैं वह गूगल को पैसे देते हैंऔर उस पैसे से कुछ हिस्से गूगल अपने पास रख लेता है और कुछ हिस्सा जो भी ब्लॉग और वेबसाइट है या चैनल है उसको मालिक को मिलता है अगर आपको यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तो शुरू में ही आपको ऐड मिल जाता है और बीच-बीच में भी ऐड मिलता है यही वह ऐड होते हैं जिससे यूट्यूब पर को पैसा मिलता है या वेबसाइट के एडमिन को पैसा मिलता है

यह ऐड दोनों टाइप के होते हैं वीडियो और इमेज जिसे यूट्यूब में वीडियो होता है और किसी ब्लॉक पर इमेज में भी आपको दिखाई देगा आसान भाषा में अगर बात किया जाए तो ऐड पर जितनी बार क्लिक होगा उसके हिसाब से यूट्यूब या वेबसाइट एडमिन को रुपया मिलता है।

* अगर आपका ऐडसेंस अकाउंट अप्रूव्ड हो जाता है तो आप अपने हिसाब से ऐड को जहां दिखाना चाहते हैं वहां आप दिखा सकते हैं
* अप्लाई करने के लिए कुछ नियम और शर्त भी है गूगल के इस विज्ञापन को लगाने के लिए आपके वेबसाइट पर ओरिजिनल कॉन्टेंट (no any copyright) आपका खुद का कांटेक्ट होना चाहिए|

Adsense क्या है और कैसे काम करता है?

https://www.techkijankari.com/apni-website-kaise-banaye-2020/

जब आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करते हैं तो गूगल ऐडसेंस की टीम आपकी वेबसाइट का रिव्यू करती है ताकि आपके वेबसाइट पर कोई कॉपीराइट तो नहीं है उसके बाद करीब करीब 1 हफ्ते का समय लगता है जब उनको लगता है कि आपके वेबसाइट पर भी ज्ञापन दिया जा सकता है तो वह कंपनी आपके अकाउंट को अप्रूव कर देता के बाद आप अपनी मर्जी से ऐड को जहां दिखाना चाहते हैं वहां पर आप दिखा सकते हैं गूगल ऐडसेंस इतना पॉपुलर नेटवर्क है कि आपको हर वेबसाइट पर गूगल का विज्ञापन दिख जाएगा।

गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाए

गूगल एडसेंस से पैसे कमाना इतना आसान भी नहीं है इसके लिए आपको कई दिनों का है इंतजार करना पड़ेगा ऐसा भी नहीं है कि आपका गूगल ऐडसेंस अपलोड हुआ और रातों-रात पैसा आना  स्टार्ट हो गया
ऐडसेंस से कमाई करने के लिए आपको ब्लॉक बनाना होगा उसके बाद उस चैनल पर विजिटर आने लगे लोग आपके साइड पर वििजिट करने लगे तब आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं उसके बाद गूगल ऐडसेंस से अकाउंट अप्रूव हो जाएगा तो वहां आप अपने साइट पर ऐड लगा सकते हैं।
यूट्यूब का भी यही  चैनल वीडियोस पर व्यूज आने लगे तब आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करें और अप्रूवल मिलने के बाद आप वीडियोस में ऐड से पैसे कमा सकते हैं

गूगल ऐडसेंस से कितने पैसे कमा सकते हैं

गूगल ऐडसेंस से कितने पैसे कमा सकते हैं कितनी अर्निंग कर सकते हैं यह सवाल सबके मन में चलते रहता है तो दोस्तों मैं यह बता दो कि या आपके ब्लॉग या वीडियोस पर भी उस कितने मिलते हैं उस पर डिपेंड करता है अगर आपके चैनल पर या वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा विस्टर विजिट करते हैं और ऐड पर क्लिक करते हैं तो आपका एरनिंग बढ़ता जाएगा
आप अपनी कमाई का बेवरा गूगल ऐडसेंस अकाउंट पे देख सकते हैं और जब आपका अर्निंग हंड्रेड डॉलर से ज्यादा हो जाए या हंड्रेड डॉलर होगी तब आप उस रुपए को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं जिससे आपके अकाउंट में ऐड होने के लिए 4 से 5 दिन का समय लग सकता है।

तो दोस्तों आशा करते हैं कि गूगल ऐडसेंस क्या है आपको मालूम हो गया होगा और यह कैसे काम करता है यह भी आप जान गए होंगे अगर किसी किसी को एड्स के बारे में और कुछ जानना है तो नीचे कमेंट करके आप अपना क्वेश्चन पूछ सकते हैं।

थैंक्स

Shahnawaz Sharif

My name is Shahnawaz Sharif and I’m an Entrepreneur, Blogger, Teacher and an Engineer. Here my goal is to educate people with ease so they can learn things without thinking about Higher fees, English fear, and software complication.

Leave a Reply