Google Adsense Apply Puri Jankari Hindi Me.

ऐडसेंस अप्रूवल अप्लाई कैसे करें

Google Adsense Apply Kaise Kare? : क्या आप एक ब्लॉगर (Blogger) हैं अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मददगार (Helpful) साबित होगा अगर आप ब्लॉगिंग की दुनिया में नए हैं और ब्लॉगिंग (Blogging) करते हैं तो आपको अर्निंग (Earning) के बारे में तो पता ही होगा कि ब्लॉगिंग से अर्निंग कैसे किया जाता है ब्लॉगिंग से अर्निंग करने का एक सबसे बेहतर और अच्छा तरीका गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) है।

आज हम इस आर्टिकल में गूगल ऐडसेंस ब्लॉगर के लिए अप्लाई (Apply) कैसे करेंगे इसके बारे में आज पूरे Step By Step देखेंगे कि ब्लॉगिंग करने में ऐडसेंस के लिए अप्लाई कैसे करें और ऐडसेंस को अप्रूव (Approved) करें।

ब्लॉगिंग के लिए एकमात्र सबसे बेहतर कमाने का जरिया है , गूगल ऐडसेंस गूगल (Google) द्वारा एडवर्टाइजमेंट प्लेटफार्म (Advertisement Platform) है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट (Website) को मोनेटाइज (Monetize) कर सकते हैं और अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक (Traffic) लाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

गूगल ऐडसेंस क्या है? (What is Google Adsense?)

गूगल ऐडसेंस आपको नाम से ही पता चल चुका होगा कि यह गूगल द्वारा बनाया गया एक प्लेटफार्म है गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) एडवर्टाइजमेंट प्लेटफार्म है जिस पर आप अपने वेबसाइट (Website) के लिए या अपने यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) के लिए मोनेटाइज (Monetize) कर सकते हैं और अपने वेबसाइट और या यूट्यूब चैनल पर काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और अभी दुनिया में गूगल ऐडसेंस एडवर्टाइजमेंट के मामले में नंबर 1 आता है जिससे आप अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं और यह बहुत ही विश्वासी प्लेटफॉर्म है।

गूगल ऐडसेंस पेमेंट ? (Google Adsense Payment?)

गूगल ऐडसेंस में अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज करने के बाद आपको गूगल ऐडसेंस अकाउंट (Adsense Account) में कम से कम $100 पर पेमेंट रिलीज (Payment Release) करता है और अपने गूगल ऐडसेंस अकाउंट को Address Verification $10 पर होता है , जिसे एड्रेस Address Verification करने के लिए आपको पैन कार्ड (Pan Card) , ड्राइवरी लाइसेंस (Driving License) और भी बहुत सारे डाक्यूमेंट्स (Documents) से आप अपने एड्रेस (Address) को Verify कर सकते हैं और आपके $100 होने के बाद आपके पेमेंट (Payment) आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में दिए हुए अकाउंट से रिलीज कर दिए जाते हैं गूगल ऐडसेंस पेमेंट के मामले में सबसे नंबर 1 पर पाया जाता है।

गूगल ऐडसेंस को अप्लाई कैसे करें? (How to Apply Adsense Account?)

Google Adsense Approval Hindi Me : गूगल ऐडसेंस में अप्लाई करने के लिए आपको अपने वेबसाइट पर बहुत सारे काम करने चाहिए जिसके आपके वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) के साथ मोनेटाइज (Monetize) करने में कोई दिक्कत ना आए गूगल ऐडसेंस के कुछ पॉलिसी (Policy) होते हैं जिसे हम अपनी वेबसाइट के अकॉर्डिंग फॉलो करना चाहिए।

गूगल ऐडसेंस के कुछ पॉलिसी होते हैं जिसे हमें फॉलो करना चाहिए जैसे कि :

• हमारे वेबसाइट पर कुछ पेजेस (Pages) होना चाहिए जैसे कि About Us , Contact Us , Disclaimer , Privacy Policy , Terms & Conditions.।
• हमारे वेबसाइट की डिजाइन (Design) पर भी गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल (Approval) का फर्क पड़ता है हमारे वेबसाइट को अच्छे से अच्छे डिजाइन (Design) करने के बाद ही ऐडसेंस के लिए अप्लाई (Apply) करना चाहिए।
• हमारे वेबसाइट पर अच्छे से अच्छे कंटेंट (Content) और यूनिक कंटेंट (Unique Content) होना चाहिए जो गूगल ऐडसेंस के पॉलिसी (Policy) को फॉलो करता हूं हमारे वेबसाइट पर गुड कंटेंट (Good Contect) और यूनिक कंटेंट (Unique Content) के ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखना चाहिए।

ऐडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई कैसे करें? (How to Apply for Adsense Approval?)

अपनी वेबसाइट को मेटाइज (Monetize) करने के लिए आपको सबसे पहले अपने वेबसाइट पर ऊपर दिए गए सारे कामों को करना चाहिए उसके बाद आपको गूगल ऐडसेंस के ऑफिशल वेबसाइट (Google Adsense Official Site) पर जाकर अप्लाई करना चाहिए।

Step 1 : सबसे पहले आपको गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Google Adsense Approval Tips 2020

Step 2 : वहां पर आपको अपने ईमेल (Email) से साइन अप (Sign up)करना होगा और उसके बाद आपको अपने वेबसाइट (Website) का नाम या वेबसाइट का यूआरएल (Site URL) वहां पर आपको डालकर और अपने कंट्री (Country) को भी सेलेक्ट करना होगा और वहां पर आपको क्रिएट अकाउंट (Create Account) पर क्लिक करना होगा।

Google Adsense Approval Tips 2020

Step 3 : उसके बाद आपको अपने बिलिंग एड्रेस (Belling Address) या एड्रेस को Fill करके सबमिट (Submit) करना होगा।

Google Adsense Approval Tips

Step 4 : उसके बाद आपको एक ऐडसेंस का कोड (Adsense Code) मिलेगा जिसे आप अपने वेबसाइट के हैडर (Header) में लगाना होगा जिससे आपका ऐडसेंस अकाउंट को जांच किया जा सके।

Google Adsense Approval Tips

Final : अप्लाई (Apply) करने के बाद आपको कुछ दिनों का वेट (Wait) करना होगा गूगल ऐडसेंस लगभग 14 दिन तक का वेटिंग टाइम (Waiting Time) है कभी-कभी 1 दिन में भी अप्रूवल (Approval) दे देता है आपको वेट करना होगा जब तक गूगल का ईमेल नहीं आता आपका ऐडसेंस अप्रूवल करने के लिए आपके वेबसाइट पर अच्छे से अच्छे डिजाइन (Design) करने के बाद ही अप्लाई करें जिससे आपके ऐडसेंस अकाउंट के अप्रूव करने के लिए आपकी वेबसाइट पर जांच किया जा सके।

गूगल ऐडसेंस अप्रूवल में कितना दिन लगता है?

गूगल ऐडसेंस अप्रूवल (Google Adsense Approval) में वैसे तो लगभग 14 दिन तक का समय देता है लेकिन कभी-कभी गूगल ऐडसेंस 1 से 2 दिन के अंदर ही अप्रूवल दे देता है अगर आपके वेबसाइट का डिजाइन और आप गूगल ऐडसेंस के पॉलिसी को फॉलो करते हैं तो आपका ऐडसेंस अकाउंट जल्दी से जल्दी अप्रूव कर दिया जाता है।

गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए आपको लगभग सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे आपके वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस अप्रूवल (Adsense Account Approval) में कोई प्रॉब्लम (Problem) ना हो।

Google Adsense Approval Apply Kaise Kare Hindi Me : आपको यह आर्टिकल (ARTICLE) अच्छा लगा तो नीचे कमेंट (COMMENT) करना ना भूलें और हमारे वेबसाइट (Website) पर टेक्निकल (Technical) और कमाई (Earning) के रिलेटेड (Related) और भी आर्टिकल लिखे हुए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं तब तक के लिए BYE :

Shahnawaz Sharif

My name is Shahnawaz Sharif and I’m an Entrepreneur, Blogger, Teacher and an Engineer. Here my goal is to educate people with ease so they can learn things without thinking about Higher fees, English fear, and software complication.

Leave a Reply