Top 5 video editing apps
आज हम इस आर्टिकल में बहुत ही खास वीडियो एडिटिंग ऐप के बारे में जाने वाले वैसे तो प्ले स्टोर को बहुत सारे वीडियो एडिटिंग एप्स मिल जाएंगे लेकिन अधिकतर लोगों को उनका मनपसंद वीडियो एडिटिंग एप्स नहीं मिल पाता जिसके चलते उनको बहुत सारे एप्स को डाउनलोड करना पड़ता है जिससे टाइम और नेट का बहुत खर्च हो जाता है।आजकल अगर कोई वीडियो एडिट के बारे में बात करता है तो ऐसा लगता है कि लैपटॉप का बहुत जरूरी है लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है आप अपने मोबाइल से भी वीडियो को एडिट कर सकते हैं।
आज हम इस आर्टिकल में टॉप फाइव वीडियो एडिटिंग ऐप( top 5 video editing apps) के बारे में जाने वाले जिससे आप एंड्रॉयड फोन ( Android smartphone) में डाउनलोड करके प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग ( professional video edit) कर सकते हैं आपके सामने 5 वीडियो एडिटिंग ऐप के बारे में डिटेल से बताने वाले हैं आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और वीडियो एडिटिंग ऐप के बारे में जाने।
1. काइन मास्टर ( kinemaster)
यह ऐप्स एंड्राइड (Android) फोन यूजर में पॉपुलर और पावरफुल ( popular and powerful) वीडियो एडिटिंग एप्स है बहुत सारे यूट्यूबर इस ऐप का यूज करते हैं यह ऐप टोटली फ्री नहीं है अगर आप बिना प्रीमियम के यूज़ करते हैं तो आपको काइन मास्टर का वाटर मार्क वीडियो में नजर आता है बिना प्रीमियम के भी कई सारे एडवांस फीचर मौजूद है ऐसे मै अपने यूट्यूब वीडियो को एडिट करने के लिए इसी ऐप का इस्तेमाल करता हूं मेरा यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं इस ऐप का फुल ट्यूटोरियल (tutorial) step by step मेरे चैनल पर कुछ दिन बाद ही मौजूद हो जाएगा काइन मास्टर मेरे हिसाबसे android के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप है |
फीचर (feature)
- इस ऐप की मदद से आप अपने वीडियो में इमेज टेक्स्ट (text) इफेक्ट स्टिकर वीडियोस को ऐड कर सकते हैं इसी के साथ-साथ कॉपीराइट फ्री (copyright free) म्यूजिक भी लाइब्रेरी से डाउनलोड करके add कर सकते हैं
- काइन मास्टर से आप एडिटिंग के साथ-साथ preview भी तुरंत देख सकते हैं इसमें आप एक साथ दो या दो से अधिक ऑडियो ट्रैक यूज कर सकते हैं
क्रोमा की (chroma key)
इस एप का सबसे खास फीचर क्रोमा की है जिससे वीडियोस के बैकग्राउंड को बहुत ही आसानी से चेंज कर सकते हैं वीडियो से स्पीड कम या ज्यादा कर सकते हैं वॉइस चेंज कर सकते हो इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- for download — CLICK HERE
एडिट किए हुए वीडियो को आप एचडी से लेकर 4K quality तक अपने फोन में सेव कर सकते हैं|
2. पावर डायरेक्टर (powerdirector)
पावर डायरेक्टर भी एक बेहतरीन और एंड्रॉयड यूजर्स के बीच बहुत ही पॉपुलर है बहुत सारे यूट्यूबर भी इस ऐप की मदद से भी वीडियो एडिट करते हैं जिसकी मदद से प्रोफेशनल वीडियो एडिट कर सकते हैं इसमें वीडियो मे फोटो में टेस्ट वीडियो इमेज ऐड कर सकते हैं क्रोमा के फीचर भी इस ऐप में उपलब्ध है जिससे वीडियो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं एडिट करने के बाद वीडियोस को फोन में हाई क्वालिटी के साथ सेव भी कर सकते हैं डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक करें
- for download — CLICK HERE
3. filmora go
फिलमोरा गो एक वीडियो एडिटिंग ऐप एंड्राइड वर्जन है और filmora 9 भी एक सॉफ्टवेयर है जो विंडोज वर्जन के लिए हमको वीडियो एडिट के लिए बेसिक्स से एडवांस फीचर मिल जाता है इस ऐप की मदद से आप वीडियोस में टेक्स्ट वीडियो फोटो इमेज को ऐड कर सकते हैं और अलग-अलग तरह से एनिमेशन कर सकते हैं साथ ही इस ऐप की मदद से या वीडियो को क्रॉप रोटेट और वीडियो के स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हैं एडिट किए हुए वीडियो को आप फोन में सेव कर सकते हैं और साथ ही साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- for download — CLICK HERE
4. वीवा वीडियो (viva video)
वीडियो एडिटिंग ऐप एंड्राइड वर्जन वीडियो को बेसिक से हाई लेवल एडिट कर सकते हैं इस ऐप की मदद से आप वीडियोस में टेक्स्ट फोटो को अलग-अलग एनीमेशन दे सकते हैं आदेश ऐप की मदद से या वीडियोस को क्रॉप रोटेशन स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हैंकिए हुए वीडियो को आप हाई क्वालिटी में सेव कर सकते हैं और डायरेक्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक
- for download — CLICK HERE
5. इंस्टा सूट वीडियो एडिटिंग ऐप
यह स्पेशल इंस्टा के वीडियो को एडिट करने के लिए है इसके मदद से अब कोई भी वीडियो को एडिट कर सकते हैं जिससे वीडियो टेक्स्ट में इमेज लोगों स्टीकर को जोड़ सकते हैं इसके साथ इसमें और तरह की एमोजी (emoji ) भी मिलता है जिसे वीडियो में ऐड कर सकते हैंआप अपने फेसबुक पर इंस्टा के वीडियो के लिए एडिट कर सकते हैं इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- for download — CLICK HERE
बेस्ट एडिटिंग वीडियो एडिटिंग
मेरे हिसाब से kinemaster सबसे बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप है आपके हिसाब से कौन सा ऐप सबसे बेस्ट है कमेंट सेक्शन आपके लिए खुला है वहां आप बता सकते हैं की आपका बेस्ट एप लगा इस website पर विजिट करते रहे अगर आप टेक्नोलॉजी और ट्यूटोरियल के बारे में जानना चाहते हैं|
Top 5 video editing apps अगर आपको यह आर्टिकल (ARTICLE) अच्छा लगा तो नीचे कमेंट (COMMENT) करना ना भूलें और हमारे वेबसाइट (Website) पर टेक्निकल (Technical) और कमाई (Earning) के रिलेटेड (Related) और भी आर्टिकल लिखे हुए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं तब तक के लिए BYE :
- Instagram Se Paisa Kaise Kamaye ? : CLICK HERE
- Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye? : CLICK HERE